कंपोजिट विद्यालय अख्तियारपुर की प्रधानाध्यापिका सरोजनी देवी ने बताया कि परीक्षा में शामिल छात्रों को प्रश्नपत्र और ओएमआर सीट दी गई। उत्तर के लिए दी गई ओएमआर सीट में प्रश्न के उत्तर भरने का तरीका अध्यापकों ने छात्रों को समझाया।खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत ने बताया की शिक्षा क्षेत्र रुदौली 475 और मवई 550 छात्र शामिल हुए है।