ग्रामीण घटना की जानकारी कुमारगंज पुलिस सहित फायर ब्रिगेड मिल्कीपुर को दिया सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र मिल्कीपुर के प्रभारी नितेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मियों दीपक सोनकर, संदीप भट्ट, सतपाल, विकास चौधरी व अविनाश यादव की टीम छोटे अग्निशमन संयंत्र के साथ मौके पर पहुंच गई किंतु छोटा अग्निशमन संयंत्र यांत्रिक खराबी के चलते नहीं चल सका। इसके बाद तत्काल फायर स्टेशन से बड़ा अग्निशमन वाहन मौके पर बुलाया गया। ग्रामीणों के सहयोग से फायर कर्मियों ने भीषण आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की। किंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक व्यवसाई के घर में रखा खाद्यान्न एवं चार टिन रिफाइंड सहित गृहस्थी के सामान और महिलाओं के जेवरात व घर में रखें 60 हजार रुपए नकद भी जलकर राख हो गए।