कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम अंशिका दीक्षित ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में कक्ष का निर्माण कराना उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। प्रतिदिन प्रार्थना के दौरान जो रुदौली के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है उनके नाम लिए जाएं जिससे बच्चों को उनसे प्रेरणा मिले और उन पर गर्व कर सकें। सीओ रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने माता-पिता और गुरुओं की कही हुई प्रत्येक बात को मानना चाहिए और अच्छी पढ़ाई करके देश सेवा के लिए अपने आप को तैयार करना चाहिए। डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा0 निहाल रजा ने कहा कि जो देश के और भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है उन्हें तो सभी जानते हैं लेकिन जो हमारे परिवार व क्षेत्र के हैं उन्हें अभी कम लोग ही जानते है। इसलिए हमने कक्ष का निर्माण कराके आज की पीढ़ी को देश के प्रति उनके बलिदान को बताना चाहते हैं। चेयरमैन डॉ निहाल रजा और प्रिंसिपल डॉ भावना मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार से आए हुए भगवती प्रसाद के पुत्र जगजीवन,ओवैस करनी के पुत्र कारिब करनी और काजी हबीबुल हक की पोती एंजिला शफवी को भी पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।