अयोध्या के रुदौली में श्री रामलीला समिति ख़्वाजा हाल ने रामलीला के 133वें वर्ष पूरे कर लिए हैंl सोमवार को यहां रामलीला का भव्य मंचन प्रारंभ विघ्नहर्ता गणेश पूजन के साथ हुआ। इस साल भी यहां लीला का मंचन अति उत्साह भव्यता और आधुनिक आकर्षण के साथ आयोजित किया गया। रावण अत्याचार का मंचन वृंदावन के कलाकारों ने आकर्षक ढंग से किया गया जिसमे सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ लीला का मंचन प्रारंभ किया गया, शिव जी और पार्वती जी का संवाद जिसमें शिव ने पार्वती जी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का वर्णन बतायाl इसके बाद नारद मोह की लीला बड़े ही आकर्षक ढंग से किया गयाl जिसमें नारद जी के श्राप से अनेकों राक्षसों का जन्म हुआ और अंत में रावण अत्याचार का मंचन वृंदावन के कलाकारों द्वारा आकर्षक ढंग से किया गयाl जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।