रुदौली विधानसभा अंतर्गत मवई क्षेत्र के युवाओं के सपने अभी अधूरे है।यहाँ 2018 से बन रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य वर्षो से अधर में लटका हुआ है।काफी जद्दोजहद के बाद दिसम्बर 2022 में निर्माण कार्य शुरू होने की आस जगी थी लेकिन जनवरी महीना बीत जाने के बाद भी अभी कार्य मे प्रगति होती नही दिख रही है।अभिभावकों ने सरकार से निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निवेदन किया है। आपको बता दे बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने मवई कस्बे में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निर्माण शुरू किया था जिसके लिए ग्राम पंचायत ने भूमि भी उपलब्ध कराया और निर्माण शुरू होने के बाद बंद हो गया।भवन लगभग तैयार हो चुका है।जो अभी तक पूरा नही हो सका है।निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप है।जिससे तकनीकी शिक्षा के लिए युवाओं को दूरदराज जिला मुख्यालय जाना पड़ता है।