माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत होगी घाट कुसुंभा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय में गणित और विज्ञान की पढ़ाई। गौरतलब है कि घाट कुसुंभा प्रखंड के सरकारी मध्य विद्यालयों में अब पुरानी पद्धति से गणित और विज्ञान की पढ़ाई नहीं होगी। कक्षा छह से लेकर आठवीं तक के बच्चों की गणित व विज्ञान की पढ़ाई पर जोर दिया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

शेखपुरा।। गुरुवार को को निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ मतदान एवं ए वी एम से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए कहा गया की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान एक अनूठा जरिया है, जो जनता का अधिकार है। लोग मतदान के जरिए अपने प्रत्याशी को चुनते हैं। मतदान की प्रक्रिया की वजह से ही जनता खुद का शासक चुनते है और उनके माध्यम से वहीं शासन करते है। स्वतंत्र, भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने का निदेश देते हुए अधिक से अधिक लोगो से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई । मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सरकारी एवं गैर सरकारी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से अपना योगदान देने का उदहारण देते हुए कहा गया की शिक्षा, जीविका, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य इसमें अहम योदान दे सकते है ।

Transcript Unavailable.

कृषि कर्मियों को दिया गया डिजिटल क्राप सर्वे योजना का प्रशिक्षण, किसानों को होगा फायदा। शेखपुरा ।। डिजिटल क्रॉप सर्वे योजना अब जिले में जल्द ही किसानों की सारी समस्या का समाधान करेगी। इसको लेकर शुक्रवार को को जिला संयुक्त कृषि कार्यालय शेखपुरा में डिजिटल क्रॉप सर्वे का प्रशिक्षण किसान सलाहकारों, कृषि समन्वयकों एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी को पटना से आए सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण अजय कुमार झा के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के अवसर पर प्रोग्रामर अभिषेक आनंद,उप परियोजना निदेशक त्रिपुरारी शर्मा, राजस्व अधिकारी मयंक अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। डिजिटल क्रॉप सर्वे योजना से खेत में बोई जाने वाली फसलों व क्षेत्रफल की अब सटीक जानकारी मिल सकेगी। जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे का पायलट प्रोजेक्ट विभिन्न गांवों में शुरू किया जा रहा है। डिजिटल सर्वे से घर बैठे खेत में बोई गई फसल की रिपोर्ट लगाने की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा। मूल्य समर्थन योजना में उत्पाद की बिक्री के लिए राजस्व से सत्यापन की जरूरत से मुक्ति मिलेगी साथ ही कृषि बीमा, कृषि ऋण आदि में किसानों को सहूलियत मिलेगी। क्रॉप सर्वे मैनुअल होने से फर्जीवाड़ा की शिकायतें आती रहती हैं। सरकार ने किसानों को योजनाओं का सही लाभ मिले इसके लिए गुणवत्तापूर्ण डिजिटल सर्वे की कार्य योजना लागू किया है। डिजिटल सर्वे में लेखपालों के साथ कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वर्ग को प्रशिक्षण दिया गया है। डिजिटल क्रॉप रिकॉर्ड राजस्व व कृषि विभाग के पास रहेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप परियोजना निदेशक त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे से किसानों को बहुत जरूरी लाभ मिलेंगे। इनमें किसानों को कृषि उपज बेचने के लिए अब अपने दस्तावेजों का बार बार सत्यापन कराने से मुक्ति मिल जाएगी। इसके साथ ही फसल से जुड़ी सारी अहम जानकारी भी किसानों को एक जगह मिल जाएगी। इससे किसानों को अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना आसान हो जायेगा। इसके अलावा फसल को नुकसान होने की स्थिति में किसान को वास्तविक क्षति का मुआवजा मिलना भी आसान होगा। साथ ही सरकार को यह पता होगा कि किस किसान ने किस खेत में कौन सी फसल लगाई है। ऐसे में किसानों को फसल से संबंधी कोई भी सलाह आसानी से मिल जाएगी।

शेखपुरा।। शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष दर्जनों लोगो की पानी में डूबने से मौत हो जाती है। इससे बचाव के लिए जिला आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से प्रखंड क्षेत्र के 300 बच्चों को सुरक्षित तैराकी का पांच चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। तैराकी प्रशिक्षण के लिए पहले डीहकुसुम्भा गांव के डाक स्थान तालाब का चयन किया गया था। लेकिन पानी कम और गंदा रहने के कारण यहां से हटाकर भदौसी गांव के पश्चिमी तालाब का चयन किया गया था। जहां अंतिम चरण के 12 दिनों से चल रहे प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद मध्य विद्यालय कोसुम्भाघाट में गुरुवार को 6 से 18 वर्ष के बच्चों और किशोरों को सुरक्षित तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र व मेडल दिया गया। वहीं मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में तैराकी, डूबे हुए व्यक्ति के पेट से पानी निकालने की विधि, ड्राई रेस्क्यू एवं वेट रेस्क्यू के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से तैराकी प्रशिक्षण प्राप्त करने के योग्य तीन सौ बच्चों को पांच चरणों में 30-30 की टीम बनाकर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को सीओ नीखत प्रवीण ने मेंडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। घाटकुसुम्भा।। शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष दर्जनों लोगो की पानी में डूबने से मौत हो जाती है। इससे बचाव के लिए जिला आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से प्रखंड क्षेत्र के 300 बच्चों को सुरक्षित तैराकी का पांच चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। तैराकी प्रशिक्षण के लिए पहले डीहकुसुम्भा गांव के डाक स्थान तालाब का चयन किया गया था। लेकिन पानी कम और गंदा रहने के कारण यहां से हटाकर भदौसी गांव के पश्चिमी तालाब का चयन किया गया था। जहां अंतिम चरण के 12 दिनों से चल रहे प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद मध्य विद्यालय कोसुम्भाघाट में गुरुवार को 6 से 18 वर्ष के बच्चों और किशोरों को सुरक्षित तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र व मेडल दिया गया। वहीं मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में तैराकी, डूबे हुए व्यक्ति के पेट से पानी निकालने की विधि, ड्राई रेस्क्यू एवं वेट रेस्क्यू के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से तैराकी प्रशिक्षण प्राप्त करने के योग्य तीन सौ बच्चों को पांच चरणों में 30-30 की टीम बनाकर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को सीओ नीखत प्रवीण ने मेंडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

चेवाड़ा अंबेडकर भवन में मतदाता जागरूकता को लेकर आंगनबाड़ी सेविका के साथ एक कार्यशाला का किया गया आयोजन. इस वावात जानकारी देते हुए समेकित बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ अमृता रंजना ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें 2024 के लेकर मतदाता जागरूकता को लेकर या है वर्कशॉप किया जा रहा है जिसमें 18 साल की उम्र के लोगों को वोटरों को जोड़ने का काम किया जाएगा जिसको लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है वही मतदाता जागरुकता को लेकर फार्म 6 आंगनवाड़ी सेविका को दी गई है दी गई है तथा साथ ही लैंगिक समानता के विषय में भी विशेष जागरूकता को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को जानकारी दी गई इस दौरान सीडीपीओ अमृता रंजन प्रवेक्षिका एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

चेवाड़ा बीआरसी भवन में शुक्रवार को बीपीएससी परीक्षा से उत्तीर्ण हुए दर्जनों शिक्षकों को लेखा दिया गया प्रशिक्षण. जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि बीपीएससी परीक्षा से उत्तीर्ण हुए शिक्षकों को लेखा दिया गया .प्रशिक्षण जोकि यह प्रशिक्षण18 नवंबर तक सभी शिक्षकों के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी शिक्षकों को बच्चों के पठन-पाठन कैसे पढ़ाया जाए एवं बच्चों के बीच कैसे उसकी रुचि लाया जाए इसके बारे में ट्रेनिंग के माध्यम से सभी शिक्षकों को जानकारी दी गई.इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोर कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे.

अरियरी प्रखंड क्षेत्र आईटी भवन के पास बुनियाद केंद्र के द्वारा दिव्यांगजनों और बृद्धजनों समेत अन्य लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।बुनियादी केंद्र के चिकित्सकों के द्वारा एक तरफ जहां लगभग आधा दर्जन लोगों के आंखों का परीक्षण किया गया।तो वहीं दर्जनों लोगों को फिजियोथेरेपी समेत कई अन्य सुविधाओं के बारे में बताया गया। बुनियादी केंद्र के चिकित्सकों और कर्मियों के माध्यम से मौके पर मौजूद लोगों को बताया गया की पटेल चौक स्थित बुनियादी केंद्र में दिव्यांगजनों और वृद्ध जनों के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ उक्त केंद्र में दिया जाता है उन्होंने बताया कि इस केंद्र में फिजियोथैरेपिस्ट समेत कई तरह के सुविधाएं हैं 60 वर्ष के ऊपर से लोगों को आंखों की जांच कर संस्था के माध्यम से मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है। इस कार्यक्रम के मौके पर डॉक्टर गिरीश कुमार, डॉक्टर राणाकांत फिजियोथैरेपिस्ट ,डॉक्टर जयशंकर कुमार ऑडियोलोजी कम स्पीच समेत कई लोग मौजूद थे