10 अक्टूबर को बरबीघा में जॉब कैम्प का होगा आयोजन। शेखपुरा जिला नियोजनालय द्वारा 10 अक्टूबर को केवाईपी सेंटर बरबीघा में जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा। यह जाब कैंप का आयोजन श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित की जायेगी। जिसमें गुजरात के टेक्सटाइल कम्पनी बेल्सपन इंडिया प्रा लि द्वारा मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्य करने हेतु कुल 60 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यार्थियों का चयन किया जायेगा। इसमें 30 पदों के लिए आठवीं से 12वीं पास योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षण के दौरान 9238 रुपये एवं प्रशिक्षणोंपरांत 12500 रुपये वेतन के रूप में देय होगा। इसके अतिरिक्त 30 पद आईटीआई पास अभ्यर्थियों के माध्यम से भरा जायेगा। जिन्हें चयनित होने पर 13000 रुपये वेतन के रूप में दिया जायेगा। दोनों पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 18-32 वर्ष होनी चाहिए तथा कार्य स्थल गुजरात राज्य होगा।