Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के शेखपुरा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जानकारी दे रहे हैं की केवाली गांव में नल जल का पानी घर तक नहीं पहुंचने से ग्रामीण परेशान ,गड्ढे से पानी भरने पर है ग्रामीण है वेवस. इस बात कि जानकारी देते हुए केवाली गांव के ग्रामीण लोगों ने बताया कि बरसों से नल जल का पाइप फटे रहने के कारण हम ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानियों का समना करना पड़ता है उन्होंने बताया कि पूरे गांव में पाइप फटे रहने के कारण एक तरफ हजारों गैलन पानी की बर्बादी भी होती है तो दूसरे तरफ हो गंदे पानी का सेवन करना पड़ रहा है क्योंकि प्रत्येक दिन फटे हुए पाइप से गंदा पानी हम ग्रामीण को मजबूरन भरना पड़ता है।

Transcript Unavailable.

शेखपुरा जिले के बेलौनी गांव में सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए हैं जानकारी के अनुसार बाइक से अपने घर जा रहा था की बाई आनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए जो कोरमा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे घायलों को सदर अस्पताल में भेज दिया है वहीं घायलों की पहचान नालंदा जिले के हिसुआ गांव निवासी सूरज कुमार और साहिल कुमार के रूप में किया गया है

अरियरी प्रखंड क्षेत्र के विमान पंचायत के चवनिया दुबनिया व चोरवर पंचायत के सुमका गांव में अबैध शराब को लेकर उत्पाद विभाग के पुलिस ने छापेमारी कर 1900 जावा गुड़ विनष्ट किया गया है इस संबंध में आबकारी थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि रविवार के दिन में ड्रोन व डॉग की मदद से चवनिया दुबनिया व सुमका गांव में अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें 1900 जावा गुड़ विनष्ट किया गया वहीं शराब कारोबारी भागने में सफल रहा।

अरियरी प्रखंड क्षेत्र के सनैया गांव में बज्रपात के चपेट में ट्रांसफार्मर जला जानकारी के अनुसार लगातार तीन दिनों से बारिश के दौरान ट्रांसफार्मर बज्रपात की चपेट में आने से जल गया है इससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता धर्मवीर कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिला है उसे जल्द ही बदलकर बिजली बहाल कर दी जाएगी।

शेखपुरा ।। कोरमा थाना क्षेत्र के बटौरा गांव में गुरुवार की रात हुई तेज बारिश के कारण संजय महतो के पूराना कच्चा मकान धाराशाई हो गया। उसके मलबे में दबकर एक पशुओं की मौत हो गई जबकि दूसरी जानवर जिंदगी मौत से जूझ रहा है। वहीं मकान में सोये बुजुर्ग दंपति घटना से पहले बाहर निकल गये नहीं तो बङी घटना घट सकती थी। वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंचें आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर जानवरों को बाहर निकाला जब तक एक जानवर की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरे जानवर का कमर टूट गया है। वहीं इस घटना में संजय महतो को करीब दो लाख रुपए से अधिक की क्षति हुई है। गृहस्वामी ने मामले की सूचना अंचलाधिकारी व कोरमा थाना को दी है। घटना के संबंध में गृहस्वामी संजय महतो ने बताया कि घर के सटे हीं वर्षों पुराना कच्चा मकान बना हुआ था। उसमें मेरे बुजुर्ग माता-पिता रहते थे। गुरुवार की रात में अचानक आई तेज बारिश के कारण घर से सटे उसी पुराने मकान में जानवरों को लाकर बांध दिया था। जहां गुरुवार को आई तेज बारिश के कारण मकान धाराशाई हो गया। उसमें बंधी एक गाय की मलबे में दबकर मौत हो गई जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना से पहले मेरे बुजुर्ग माता-पिता बाहर निकल गये थे। नहीं तो अनहोनी हो जाती। वहीं इस संबंध में जब माफो पंचायत के कर्मचारी संदीप कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है आवेदन मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी।

टाइटल = पुरानी रंजिश में युवक पर हुआ जानलेवा हमला सर में चाकू लगने की वजह से स्थिति गंभीर..... बरबीघा/ शेखपुरा= बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव में शुक्रवार की रात्रि पुरानी रंजिश में दबंग ने एक युवक के सिर पर चाकू मार दिया. इस घटना में उसका सर बुरी तरह फट गया. इस घटना के बाद उसे इलाज हेतु बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज के क्रम में गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. बताते चले युवक की पहचान उमेश मांझी के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुआ है. घटना को उसे समय अंजाम दिया गया जब वह गांव में स्थित अपने गुमटी पर बैठा हुआ था. चाकू मारने का आप चमरू मांझी के पुत्र सोनू कुमार के ऊपर लगाया गया है. घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि सोनू कुमार के साथ कुछ महीने पहले मारपीट हुआ था. उसे समय थाने में पुलिस के द्वारा मामले का समझौता कर दिया गया था. बताते चले कि शुक्रवार की रात्रि 10:00 बजे इस पुरानी रंजिश में सोनू कुमार ने संतोष कुमार के सिर पर चाकू मार दिया. सोनू कुमार और संतोष कुमार आपस में चचेरे भाई भी बताए गए हैं. घटना के बाद संतोष कुमार की हालत गंभीर बताई गई है मामले को लेकर शनिवार को बरबीघा थाना में आवेदन भी दिया गया है. थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

शेखपुरा। महिलाओं से ठगी करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पड़कर बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद इसकी सूचना टाउन थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से उक्त युवक को बचाया नहीं तो उसकी जान जा सकती थी। घटना शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के हसनगंज मोहल्ले में घटित हुई। जहां युवक महिलाओं को अपना ठगी का शिकार बन रहा था। इसी दौरान महिलाओं को शक हुआ और पूछताछ में युवक पकड़ा गया। जिसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। जानकारी के अनुसार युवक सोने के समान की खरीद बिक्री करने के नाम पर ठगी का काम करता था और गलत तरीके से लोगों से ठगी कर लिया करता था। इस ठगी में खास तौर पर महिलाओं को निशाना बनाता था। जिसके बाद वह रंगे हाथ पकड़ा गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में हसनगंज मोहल्ले के लोगों के भीड़ जुट गई। घटना के बाद ग्रामीण उसे पीटते हुए रेलवे पटरियों की ओर लेकर ग्रामीण चले गए। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना टाउन थाने को दे दी। मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने उसे भीड़ के चंगूल से सुरक्षित बचाया नहीं तो उसकी जान जा सकती थी। युवक की पहचान दिल्ली के चंचला पार्क नारोला क्षेत्र के हीरालाल के पुत्र रतनलाल के रूप में की गई है। हालांकि युवक अपना नाम सही बता रहा है या नहीं यह जांच का विषय है। फिलहाल घायल युवक को पुलिस ने अपने अभीरक्षा में लेकर इलाज के लिए शेखपुरा सदस्य अस्पताल में भर्ती कराया है।

अरियरी प्रखंड के चोरवर पंचायत अंतर्गत वर्ष गांव में बज्रपात की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार वर्ष गांव निवासी प्रदीप कुमार की मवेशी ताड़ के बृक्ष के नीचे बंधा हुआ था की बारिश होने लगा जब बारिश कम हुआ तो बज्रपात की चपेट में मवेशी आ गया और मौके पर ही मौत हो गई वहीं प्रशासन से मुआवजे की मांग किया गया है