शेखपुरा।। समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम घरेलू राशनकार्ड एवं अन्नपूर्णा अन्न योजना के तहत प्राप्त खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों योजना के तहत जिलें को 4964.82 क्वीं॰ गेंहू एवं 19861.26 क्वीं॰ चावल की आपूर्ति की गई जिसे जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को उपलब्ध करा दिया गया।