घाटकुसुम्भा प्रखंड के घाटकुसुम्भा गांव में शनिवार को रविदास समाज के लोगों ने अपने इष्टदेव संत रविदास की प्रतिमा स्थापित कर पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस मौके पर संध्या में जहां भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया वहीं रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। इस समाज के लोगों ने बताया कि संत रविदास इष्ट देव हैं। वे सभी समाज के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम किया। जिससे हमलोगों को काफी गर्व है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए विकास मित्र झूलों रविदास ने बताया कि संत रविदास ने अपने कविताओं के माध्यम से समाज में भेदभाव, छुआछूत मिटाने का संदेश दिया और उसी संदेश की वजह से समाज में बड़ा बदलाव आया। उन्होंने कहा कि हम लोग कई सालों से संत रविदास की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। जहां हम लोग रविवार को विसर्जन जुलूस निकालकर हरोहर नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया।