शेखपुरा।। विद्यादायिनी मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को नम आंखों से श्रद्धालुओं ने किया। विसर्जन के पूर्व विधि-विधान पूर्वक मां सरस्वती की पूजा अर्चना व हवन वंदना की गई। प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर व गुलाल उड़ाए। साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा वीणा पानी व पुस्तक धारिणी के लगाए जा रहे जयकारों से क्षेत्र गूंजता रहा। स्कूली छात्र-छात्राओं ने जहां सादगी पूर्वक मां शारदे को अश्रुपूर्ण नेत्र से विदाई दी। जबकि सार्वजनिक क्लबों के द्वारा विसर्जन के मौके पर निकाली गई झांकी में डीजे के धुन पर लोग थिरकते नजर आए। प्रतिमा विसर्जन का यह कार्यक्रम दिन के बारह बजे से प्रारंभ होकर शाम के आठ बजे तक जारी रहा। पूजा को लेकर जिले में दो दिन चारो ओर भक्ति का माहौल रहा। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने मां शारदे से बुद्धि व विद्या का वर मांगा। वहीं इस मौके पर डीहकुसुम्भा गांव के डीहुली टोला में मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के उपरांत 108 कुमारी कन्याओं का भोजन कराया गया। इसकी जानकारी देते हुए छात्र राजीव कुमार ने बताया पिछले दस सालों से मूर्ति विसर्जन के उपरांत कुमारी कन्याओं का भोजन कराते आ रहे हैं। वहीं हवन पूजन कराने आये पंडितों ने बताया कि कन्याएं माता का रूप होती हैं, इसलिए मूर्ति विसर्जन के बाद भक्तों के द्वारा कन्या भोज का आयोजन किया जाता है। कन्याओं को भोजन कराने के साथ उन्हें भक्त अपनी श्रद्धा व शक्ति के अनुसार उपहार भी देते हैं और उनका आर्शीवाद प्राप्त करते हैं। इस कार्यक्रम में राजीव रंजन कुमार, संदीप कुमार,राजू कुमार, अभिमन्यु कुमार, राजाराम कुमार, नीतीश कुमार,धीरज कुमार रौशन कुमार सहित कई लोगों ने सहयोग किया।