बिजली ट्रांसफार्मरों पर मकङजाल की तरह लगा है उपभोक्ताओं के कनेक्शन के तार। शेखपुरा।। जिले में बिजली महकमा बिल की वसूली के लिए बङे पैमाने पर अभियान में जुटा हुआ है। लेकिन अपने संसाधनों को सुधारने के लिए कोई काम नहीं कर रहा है। स्थिति यह है कि जिले के कई स्थानों पर मकङजाल की तरह उपभोक्ताओं का कनेक्शन का तार ट्रांसफार्मरों पर लगा हुआ है। जिससे ट्रांसफार्मरों में बिजली के तारों के मकङजाल खतरे को दावत दे रहा है। जिससे अक्सर हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। जिले के कोयला, डीहकुसुम्भा, बुधौली बाजार सहित कई चौक चौराहों पर लगे ट्रांसफार्मर में झूलते तार से दूर्घटना की आशंका बनी रहती है। कुछ ट्रांसफार्मरों से जुड़े तार तो बिल्कुल जमीन पर लटक रहे हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। कई ट्रांसफार्मर जमीन से महज तीन से चार फिट की ही उंचाई पर रखे गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से किनारे पर जाली भी नहीं लगाया गया है। विभाग की इस लापरवाही के कारण आये दिन कई जगहों पर दूर्घटना घटित होते रहती है। बिजली विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से पोल तार लगाने का काम चल रहा है। बाबजूद इस तरह से उलझे हुए तारों को नहीं हटाया जा रहा है। इस कारण शार्ट सर्किट से हमेशा आग लगने की संभावना बनी रहती है। उपभोक्ताओं की परेशानी यह है कि ट्रांसफार्मर पर लगे तारों के मकरजाल के कारण मिस्त्री किसी उपभोक्ता का तार जोड़ने जाते हैं तो दूसरे की लाइन खराब हो जाती है। इससे परेशानी और बढ़ जाती है। हालांकि सभी पोलों पर सर्विस कनेक्शन के लिए बॉक्स लगा हुआ है फिर भी जिसको जहां मन होता है तार जोड़ लेता हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में पोलों और ट्रांसफार्मर पर मकरजाल अधिक है जिसे विभाग द्वारा नहीं हटाए जाने से परेशानी बढ़ती जा रही है। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से ट्रांसफार्मर के पास जाली लगाने, तारों के मकरजाल को हटाने व तार को ऊंचा व सुरक्षित करने की मांग की है, ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके।