शेखपुरा।। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुधापारा मे 2 से 4 फरवरी तक आयोजित 37वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पहले दिन हीं शेखपुरा के खिलाड़ियों ने दो पदक दिलाकर जिले व राज्य का नाम रौशन किया है। शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से शेखपुरा के बालिका वर्ग मे अंडर-20 किग्रा. भार में करिश्मा कुमारी ने रजत पदक जीता और बालक वर्ग मे अंडर-50 किग्रा में रोहित मालाकार ने कांस्य पदक जीत कऱ बिहार राज्य के साथ - साथ शेखपुरा जिला का नाम रौशन किया है