कृषि कनेक्शन के लिए बिजली विभाग ने लगाया शिविर। 5 फरवरी को डीहकुसुम्भा गांव में लगेगा शिविर। घाटकुसुम्भा।। घाटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर पंचायत के पंचायत भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पानापुर पंचायत के किसान एवं आम उपभोक्ताओं ने विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया। कनीय अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में किसानों को सिंचाई एवं खेती बारी के लिए विद्युत कनेक्शन देने के लिए पंचायत वार शिविर लगाने की योजना है। इसमें इच्छुक किसानों से शिविर के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। शिविर में पानापुर पंचायत के कई किसानों ने एग्रीकल्चर कनेक्शन हेतु आवेदन दिया है। वहीं जेई ने बताया कि 5 फरवरी को डीहकुसुम्भा गांव में शिविर लगाकर कृषि विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा। जबकि 6 फरवरी को भदौसी और 7 फरवरी को गगौर पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। इसके पहले 2 फरवरी को माफो पंचायत में शिविर का आयोजन कर किसानों को कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन लिया गया था। वहीं जेई ने कहा कि इच्छुक किसान कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए शिविर में आवेदन कर सकते हैं। कनेक्शन के लिए आधार कार्ड के साथ उस खेत का रसीद और फोटो लाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर मुखिया रघुनाथ प्रसाद,जेई सुनील कुमार,कार्यपालक सहायक प्रिंस कुमार के अतिरिक्त मानव बल मुकेश कुमार, धनंजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।