शेखपुरा।। गुरुवार को को निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ मतदान एवं ए वी एम से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए कहा गया की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान एक अनूठा जरिया है, जो जनता का अधिकार है। लोग मतदान के जरिए अपने प्रत्याशी को चुनते हैं। मतदान की प्रक्रिया की वजह से ही जनता खुद का शासक चुनते है और उनके माध्यम से वहीं शासन करते है। स्वतंत्र, भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने का निदेश देते हुए अधिक से अधिक लोगो से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई । मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सरकारी एवं गैर सरकारी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से अपना योगदान देने का उदहारण देते हुए कहा गया की शिक्षा, जीविका, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य इसमें अहम योदान दे सकते है ।