लखीसराय से पटना लौटने के क्रम में बुधवार को जिले के सर्किट हाउस पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार को जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य के विकास में आ रही बाधा के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू एनडीए में शामिल हुई है। उन्होंने एनडीए में जाने की फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि वह पिछले 18 सालों से लगातार राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करने में लगे हुए हैं। इन प्रयासों को डबल इंजन की सरकार से काफी मदद मिलेगी और बिहार विकास तथा रोजगार के मामले में राज्य का देश का अव्वल राज्य बनेगा। उन्होंने आशा जताई कि एनडीए में शामिल होने के बाद सरकार द्वारा तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने हाल के दिनों में किए गए विकास कार्य और बड़ी संख्या में शिक्षकों के नौकरी दिए जाने के श्रेय पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दावे को खारिज करते हुए बताया कि सरकार का कोई भी कार्य मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश और आदेश के तहत संपादित किया जाता है। श्रेय लेने की यह होड़ पूरी तरह गलत है। आम जनता के भलाई के लिए किए जाने वालों का कार्य के बारे में श्रेय देने का काम जनता के हाथों में है, जो चुनाव आने के समय नेताओं को प्रदान करता है। अपने मुंह से कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं रहती है। उन्होंने जमीन के बदली नौकरी मामले में ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने के मामले में किसी प्रकार के प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।