मंगलवार को विश्व कुष्ठ निवारण दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से सदर अस्पताल शेखपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी लाचार कुष्ठ व टीवी से ग्रसित रोगियों के बीच सामान का वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर प्रमोद कुमार ने बताया कि इस समय जिले में करीब 312 रोगियों को 15 सौ रुपए प्रति माह की दर से और रोगी के सभी बच्चे को जिसकी उम्र 0 से 18 साल है उसे एक हजार रुपए प्रति बच्चे दिया जा रहा है। इसके अलावा 32 रोगियों के बीच कंबल और हैजीनिक कीट और एमसीआर चप्पल दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अभी जिले में कुल 127 रोगियों का इलाज चल रहा है। साथ हीं 6 गरीब रोगियों को रोजगार भी दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक जिले में 42 विकलांग रोगियों को आरसीएस के द्वारा विकलांगता से मुक्त किया जा चुका है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ रविशंकर शर्मा,जिला कार्डिनेटर प्रमोद कुमार सहित कई डॉक्टर और कर्मी मौजूद थे।