शेखपुरा।। 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाहरणालय परेड ग्राउंड में श्रीमती शीला मंडल, माननीय मंत्री परिवहन विभाग, बिहार सरकार-सह- जिला प्रभारी मंत्री द्वारा राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया गया। सर्वप्रथम माननीय प्रभारी मंत्री को जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शेखपुरा विधायक विजय कुमार, पुलिस अधीक्षक शेखपुरा अध्यक्षा जिला परिषद् शेखपुरा के साथ संयुक्त रूप से गुब्बारा छोड़कर गणतंत्र दिवस के उल्लास को प्रकट किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा मनमोहक एवं शिक्षाप्रद झांकियां प्रस्तुत की गई। शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी को प्रथम , समाज कल्याण विभाग अंतर्गत समेकित बाल विकास सेवाएँ एवं महिला विकास निगम द्वारा प्रस्तुत झांकी को द्वितीय एवं ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी को तृतीय स्थान मिला । परेड में डीएपी पुरुष को प्रथम, डीएपी महिला को द्वितीय एवं नवोदय विधालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उन्हे मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धुओं एवं परेड ग्राउड में उपस्थित जिले की आम जनता का स्वागत कर 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई। सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज में उपेक्षित एवं विकास की रेस में किसी कारण से पिछड़ गये लोगों तक विकास की रोशनी पहुँचे। इसमें जिला प्रशासन को आमलोगों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया बंधुओं आदि का सहयोग मिलता रहा है। जिले के विकास के लिए आगे भी आपके सहयोग की आवश्यकता है।