22 जनवरी का दिन इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। एक तरफ जहां अयोध्या में श्री राम पधारे है, वहीं, शेखपुरा में ऐतिहासिक जुलूस निकाली गई। इस जुलूस में बच्चें, युवा, बूढ़े, महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा था। जुलुस में हज़ारों महिलाएं, बच्चें व युवतियां सर पर कलश रखकर शहर का भ्रमण किया। शायद ऐसा अद्भुत नज़ारा न कभी देखने मिला था और न कभी देखने को मिलेगा। इस दौरान हज़ारों लोगों ने सोमवार दोपहर जुलूस, विशेष पूजा, मंत्रोच्चार, भजन, मंदिर की घंटियां बजाकर, 'जय श्री राम' के नारे लगाकर, गुलाल उड़ाकर, पटाखे फोड़कर और प्रसाद बांटकर अयोध्या में भगवान राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' का जश्न मनाया। यह उत्सव शहर में फैले लगभग 500 हिंदू मंदिरों में से अधिकांश में मनाया गया, जिनमें बड़े और छोटे मंदिर भी शामिल हैं। वहीं शाम में मंदिरों और घरों को दीपों से सजाया गया। हर तरफ दिपावली की तरह उत्सव मनाया गया।