घाटकुसुम्भा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाउघाट में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन घाटकुसुम्भा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी व पंचायती राज पदाधिकारी सजल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बच्चों को मिले। इसके लिए शिक्षा संवाद के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए बच्चों का उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक होना जरूरी है। साथ हीं कहा कि जानकारी के अभाव में कई बच्चे योजनाओं का लाभ नहीं ले पाता है। जैसे साइकिल योजना,पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, कन्या उत्थान योजना सहित कई ऐसी योजनाएं हैं जो जानकारी के अभाव में बच्चे एवं बच्चियों वंचित रह जाती है।बच्चों को स्कूल के प्रति जागरूक होना जरूरी है। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य बलराम जी, अरविन्द कुमार सहित सभी शिक्षक व अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे।