वाहन दुर्घटना में चेवाड़ा थाना स्थित पुल के समय पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो शिक्षक घायल. चेवाड़ा (शेखपुरा) वाहन दुर्घटना में चेवाड़ा थाना स्थित पुल के समय पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो शिक्षक घायल. इस वावात सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि दोनों शिक्षक एक ही बाइक पर सवार होकर चेवाड़ा की ओर आ रहा था सिकंदरा की तरफ से जा रहे हैं पिकअप भान चेवाड़ा थाना स्थित अड़गड़वा पुल के समीप पिकअप की टक्कर में बाइक सवार दो शिक्षक घायल हो गया, वहीं घायल हुए शिक्षक लोगों को चेवाड़ा थाना पुलिस के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर एंबुलेंस के माध्यम से जमुई भेजा गया वहीं घायल हुए शिक्षक चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र श्रवण बिधा गांव निवासी अमित कुमार उर्फ पप्पू, कमल बीघा गांव निवासी संजीव कुमार शामिल हैं.