बिहार सरकार के द्वारा छात्र छात्राओं के लिये चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लोहान पंचायत के प्लस टू हाई स्कूल लोहान एवं एकाढ़ा गांव के प्लस टू हाई स्कूल के प्रांगण में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोर कुमार, अंचलाधिकारी हलेंद्र कुमार, लोहान पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सिंह शामिल हुयें ! आगत अतिथि को स्कूल के प्रधानाध्यापक ने सम्मानित किया ! तत्पश्चात सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ! अंचलाधिकारी ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य की जरूरत होती है ! उन्होंने अपने जीवन की कहानी को बताते हुए कहा की मैंने भी अपनी पढ़ाई के जीवन में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से ही प्रेरणा लेकर तैयारी कियें और सफलता अर्जित कियें ! कहा की आज के युवा मोबाइल में ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं जो कि गलत है, सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया एक झूठी दुनिया है ! साथ हीं इन्होंने बच्चों को रूटिंग अनुसार योगा,पढ़ाई लिखाई खेलकूद करने को कहा ! प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से बताया,जिसमें स्टूडेंट को 4 लाख तक का रुपया उनके स्कूल के खाते में जाता है ! प्री - मैट्रिक स्कॉलरशिप,मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,पोस्ट - मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया !