शेखपुरा।। कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान मेला सह प्रतियोगिता में शेखपुरा के बाल वैज्ञानिक सम्यक राज ने अपना परचम लहराते हुए टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी ने बताया कि कोलकाता के बीआईटीएम कोलकाता में गत 9 से 12 जनवरी तक पूर्वी भारत विज्ञान मेला सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार, सिक्किम, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल राज्य के बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। इन 4 राज्यों से कुल 200 बाल वैज्ञानिक द्वारा अपनी सोच और मॉडल को प्रदर्शित किया गया। बिहार के 34 बाल वैज्ञानिकों की टीम में 4 बाल वैज्ञानिक सम्यक राज, रुद्र राज, अंकुश कुमार, तथा अनंगपाल जी शेखपुरा जिला के भी शामिल थे।