बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता रथ को किया रवाना। शेखपुरा।। शनिवार को समाहरणालय परिसर ‌से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक रथ को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शेखपुरा, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शेखपुरा, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका तथा जिला मिशन समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जहां जागरूकता रथ के जरिए नुक्कड़ नाटक की टीम जिले के सभी पंचायतों, नगर परिषद तथा नगर पंचायतों में महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा कर जागरूकता किया जाएगा ताकि महिलाओं को लेकर सामाजिक भेदभाव के अंतर को कम किया जा सके। इस दौरान लैंगिक हिंसा, भ्रुण हत्या, दहेज प्रताड़ना,घरेलू हिंसा तथा अन्य समाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संदेशों का प्रचार प्रसार किया जायेगा। अगर कोई महिला जो लैंगिक हिंसा, भ्रुण हत्या, दहेज प्रताड़ना,घरेलू हिंसा इत्यादि से पीड़ित है तो वन स्टॉप सेंटर से‌ कानूनी मदद लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवा सकते हैं। वन स्टॉप सेंटर में कानूनी परामर्श, चिकित्सीय सुविधा तथा मनोवैज्ञानिक परामर्श इत्यादि सुविधा उपलब्ध है, जिससे पीड़िताओं को सहायता मिल रही है। इस अवसर पर‌ जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण मिशन,जेंडर स्पेशलिस्ट, वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर की परामर्शी इत्यादि उपस्थित थे।