हिंसा से पीड़ित महिला वन स्टॉप सेंटर में आकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शेखपुरा महिला बाल विकास निगम के तत्वाधान में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत मुरलीधर मुरारका बालिका विद्यालय शेखपुरा तथा अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा के 7वीं,8वीं तथा 9वीं कक्षा के छात्राओं को सर्वप्रथम वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण कराया गया तत्पश्चात महिला थाना का भी भ्रमण कराया गया।इस दौरान महिला थाना की थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि महिला थाना में यौन हिंसा, दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा आदि की शिकायत दर्ज़ कर सम्बंधित मामलों का निबटारा किया जाता है। जिला मिशन समन्वयक पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि छात्राओं को महिला थाना भ्रमण कराने का मुख्य उद्देश्य महिला से सम्बन्धित कानून, धारा व अधिकार आदि की जानकारी छात्राओं को हो और वह सशक्त बने। जिला हब के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा के अलावा यदि कोई महिला या किशोरी को किसी सरकारी योजना के बारे में जानकारी या सहायता की आवश्यकता हो तो हब सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर मदद करने का काम करेगा। इस अवसर पर लैंगिक विशेषज्ञ राहुल प्रकाश ने कहा कि हम सभी को समाज में फैले भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है ताकि महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता लाया जा सके। वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रशासक अमृता दयाल ने बताया कि कोई भी महिला या किशोरी यदि किसी हिंसा से पीड़ित है,तो वन स्टॉप सेंटर में आकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के हिंसा का शिकार न हो। अधिवक्ता उमेश प्रसाद ने छात्राओं को इस संबंध मे कानूनी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर परामर्शी फहरीन निशा, अवर निरीक्षक चंदना कुमारी, पुलिस आरक्षी प्रीति कुमारी, शिक्षिका अनुभा कुमारी, शोभरा खातुन सहित दर्जनों छात्राओ ने भ्रमण कार्यक्रम में भाग लिया।