परिवहन विभाग के द्वारा राज्य के प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन पोजना के तहत 06 दिसम्बर 2023 से 27 दिसम्बर 2023 तक प्रखंडवार आवेदन आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन पोजना अंतर्गत सदर प्रखंड शेखपुरा को छोड़कर शेष 05 प्रखंडों से विभिन्न कोटि को मिलाकर कुल 28 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया था। कुल प्राप्त 28 आवेदनों में बरबीघा प्रखंड के 04 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, अनुसूचित वर्ग के 02 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 01, घाटकुसुम्भा प्रखंड के 03 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 02, चेवाड़ा प्रखंड के 04 लाभुकों में से अनुसूचित जाति वर्ग के 02, पिछड़ा वर्ग के 01 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 01, अरियरी प्रखंड के 03 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, पिछड़ा वर्ग के 01 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 01, शेखोपुरसराय प्रखंड के 03 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 01 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 01 को मिलाकर कुल 25 आवेदन को स्वीकृत किया गया है। जिसका अंतिम रूप से कुल 17 लाभुकों का चयनित किया गया एवं 02 आवेदन को कागजात में कमी के कारण अस्वीकृत किया गया और शेष 06 आवेदनों को चयन प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जहां बुधवार को चयनित लाभुकों को जिला जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक राय द्वारा चयन पत्र का वितरण परिवहन कार्यालय शेखपुरा में किया गया।