चेवाड़ा प्रखंड के विभिन्न गांव में चना मसूर की फसल में उखठा रोग लग जाने से किसान काफी परेशान और हताश नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि इस बार मसूर की फसल में उखठा रोग इतना ज्यादा लगा है कि खेत में सारे मसूर के पौधे मुरझाकर मर जा रहे हैं। बता दें कि किसान महीनों पहले मसूर के फसल की बुवाई किए थे, उस समय काफी अच्छा पौधा खेत में उगा था लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे मसूर का सारा पौधा खेत में मुरझाकर मर जा रहा है और सारा खेत यूं ही खाली पड़ा हुआ है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।