शेखपुरा आरडी एण्ड डीजे कालेज के छात्र शंकर कुमार ने स्नातकोत्तर विज्ञान की परीक्षा में भौतिक विषय में ए प्ल्स ग्रेड लाकर पूरे मुंगेर विश्वविद्यालय में टॉप करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। जहां विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शंकर कुमार को गोल्ड मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र को गोल्ड मेडल मिलने से परिवार व कॉलेज में खुशी का माहौल है। शंकर कुमार नीरपुर गांव के रहने वाले सदर प्रखंड प्रमुख किरण देवी एवं स्व. सुरेश यादव उर्फ अण्डा पहलवान के पुत्र है। शंकर कुमार मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर से स्नातकोत्तर विज्ञान की भौतिक विषय परीक्षा में एक रैंक लाकर कालेज हीं नहीं विश्वविद्यालय में टॉप किया। विश्वविद्यालय की टॉपर रहा छात्र को विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोल्ड मेडल मिलने से छात्र के परिवार व कॉलेज में खुशियां छाई है। उसके भाई राजहंस उर्फ पन्नू गोप ने बताया कि उसका भाई शुरू से हीं पढ़ने में मेधावी रहा है। स्नातकोत्तर विज्ञान में विश्वविद्यालय टॉप करने से उसने गांव का हीं नही पूरे जिले का नाम रोशन किया है। कॉलेज के प्राचार्य ने कहा उनके कालेज के छात्र शंकर कुमार ने अपना व कालेज का विश्वविद्यालय में नाम रोशन किया है‌ उन्होंने उसके उज्वल भविष्य की कामना की है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।