शेखपुरा मेहूस थाना क्षेत्र के रमनुबीघा गांव स्थित एक निजी स्कूल के पास रविवार की रात खड़ी एक ऑल्टो कार में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। जिससे कार जलकर खाक हो गया। वहीं आग की लपटों से स्कूल के ऑफिस का दरवाजा सहित अन्य फर्नीचर भी जलकर बर्बाद हो गया। इस घटना में कार मालिक को लगभग 5 लाख रुपए का क्षति हुई है। कार मालिक रमनुबीघा गांव निवासी विनय कुमार बताया जाता है। इस बाबत पीड़ित ने बताया कि पूर्व की भांति वह अपनी कार को स्कूल के बगल में खड़ा कर घर चले गए। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने पीछे से कार में आग लगा दी। जिससे कार धूं-धूं कर जल गया। हालांकि मौके पर पहुंची लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अन्यथा स्कूल की अन्य गाड़ियां और स्कूल भी जल जाता। इस संबंध में मेहूंस थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता अभी तक नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि घटना के समय स्थानीय थाना की पुलिस टीम रात्री गश्ती में रमनुबिघा गांव के चौक के पास ही थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।