शेखपुरा भारत के गौरव और सनातन धर्म का प्रतीक रामजन्म भूमि अयोध्या से चलकर पूजित अक्षत कलश जब शनिवार को शेखपुरा में पहुंचा तो मानो यहां के लोगों को भगवान श्री राम मिल गए। जहां अक्षत कलश पूजन को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अक्षत कलश को जिले के तरक्षा गली, माहुरी टोला, कटरा चौक, चांदनी चौक निताई चौक भिट्ठा पर हसनगंज होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंचा। जहां श्रद्धालुओं ने जगह जगह अक्षत कलश का पूजन कर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात पुज्य कलश की पूजा राम-जानकी मंदिर पर डाक्टर सुनील कुमार और शंभू नरेश मिश्रा के द्वारा मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना किया गया। पूजन के बाद अक्षत कलश को आरएसएस के जिला कार्यवाह अभय कुमार,जिला संयोजक मधुसूदन यादव, डॉ सुनील शंभू, जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से प्रखंड प्रतिनिधि को कलश दिया। इस मौके पर विरेन्द्र वर्णवाल, द्वारिका साव,ललन सिंह, राधेश्याम वर्णवाल,अरुण भगत ने माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।