वरुणा गांव पहुंचा संकल्प रथ यात्रा महिलाओं ने आरती उतारकर किया स्वागत। शेखपुरा।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हमारा संकल्प विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के तहत डिजिटल रथ बुधवार को अरियरी मंडल के वरुणा शक्ति केन्द्र पर पहुंची। जहां भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री रेशमा भारती के पहल पर शक्ति केन्द्र के प्रभारी राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में महिलाओं ने रथ का स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं ने रथ को चंदन टीका लगाकर आरती उतारी। वरुणा शक्ति केन्द्र पर ग्रामीणों के बीच डिजिटल यात्रा रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराए गए। इस दौरान केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या योजना सहित कई तरह की योजनाओं के बारे में लाभुकों को जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जहां मौजूद वक्ताओं ने कहा विश्वकर्मा योजना उन शिल्पकारों के लिए है जो गांव देहात में रह कर छोटे छोटे चीजों को बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं। इस योजना से टोकरी, मूर्ति व फर्नीचर आदि छोटे छोटे सामान बनाने वाले सभी कारीगर ले सकते हैं।