बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाने भाजपा नेत्री के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पटना हुये रवाना। शेखपुरा।। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर शेखपुरा जिले से भाजपा नेत्री रेशमा भारती के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता दर्जनों वाहन से पटना के लिए रवाना हुआ। जहां जिलाध्यक्ष सुधीर बिंद ने सभी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसकी जानकारी देते हुए भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री रेशमा भारती ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को लेकर पार्टी के द्वारा पटना में अंबेडकर समागम का आयोजन किया जा रहा है। शेखपुरा जिले से भी सैकड़ों कार्यकर्ता को लेकर हमलोग बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर पटना पहुंचे हैं। रेशमा भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार दलित सम्मान को आगे बढ़ाने का काम किया है। सम्मान देने का काम किया है। आपको बता दें कि बाबा साहब अंबेडकर जब जिंदा थे तो कांग्रेस ने लगातार उन्हें अपमानित करने का काम किया था। उन्हें कांग्रेस सरकार ने कभी भी भारत रत्न देने का काम नहीं किया। जब बीजेपी सरकार में आई तो महामानव बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न दिया गया। यह सब जनता जानती है।वहीं इस मौके पर पूर्वी मंडल अध्यक्ष विद्याभूषण उर्फ राव साव , चेवाडा मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन मेहता , महाबीर यादव ,रामरतन चौहान, श्रवण चौहान के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे ।