कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकुसुम्भा गांव में तीन दिनों से एक युवती सङक पर भटक रही है। वह न तो अपना नाम बता रही हैं और न हीं पता। राहगीर व मुहल्ले वाले जो खाना दे देती है वही वह खा लेती है। वह अभी डीहकुसुम्भा गांव के मध्य विद्यालय स्थित बोकाय महतो के घर के पास बने झोपड़ी में रह रही है।