पीसीआई आर्गेनाइजेशन के बैनर तले लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ बरबीघा प्रखंड के पांक पंचायत में गुरुवार को जागरूकता को लेकर पंचायत के मुखिया संगीता कुमारी के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पीसीआई ऑर्गनाइजेशन के कर्मचारी दिव्या मेहरोत्रा ने उपस्थित लोगों को बताया कि लिंग आधारित हिंसा के रोकथाम को लेकर हमें अपने बेटियों को शिक्षित करने की आवश्यकता है। शिक्षा से ही समाज में इस कुंठित सोच में बदलाव लाया जा सकता है।जब तक हमारी बेटियां शिक्षित होकर इस कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं करेंगी तब तक समाज में लिंग के आधार पर महिलाओं के साथ हिंसा होती रहेगी। वही मुखिया संगीता कुमारी ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने के साथ-साथ बेटों को संस्कार देने का कार्य करें ताकि आने वाले समय में बेटे घर की महिलाओं के साथ-साथ समाज के बच्चियों को भी सम्मान दे सकें।