समापन समारोह में विष्णु धाम मंदिर पहुंचे भवन निर्माण मंत्री ने मंदिर निर्माण के लिए दस लाख रुपए का दिया सहयोग। शेखपुरा ।। बरबीघा के सामस गांव स्थित प्रसिद्ध विष्णु धाम मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय महोत्सव सह देवोत्थान मेला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने विष्णु धाम के प्रति अपनी आस्था जताते हुए एमएलसी फंड से मंदिर के निर्माण में 10 लाख रुपए का सहयोग करने की घोषणा की है ।साथ ही उन्होंने शेखपुरा नगर के गिरिहिंडा पहाड़ पर अवस्थित बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर के निर्माण में भी 10 लाख रुपये से सहयोग की घोषणा की। इस मौके पर विधान पार्षद विजय कुमार सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस ख्याति प्राप्त विष्णु धाम मंदिर को देश के पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने में आ रही तकनीकी त्रुटियों को दूर करने और राज्य का पर्यटक क्षेत्र घोषित करवाने की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर बात करेंगे। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मैं आज जो भी हूं वो बरबीघा की धरती का देन है। इस धरती से बचपन से ही लगाव रहा है और मरते दम तक इस धरती की मिट्टी से जुड़ा रहूंगा। इस मौके पर विष्णुधाम न्यास समिति के सचिव पूर्व मुखिया पंकज सिंह, सामस के उप मुखिया चमन सिंह, नगर परिषद बरबीघा के पूर्व सभापति अजय कुमार, चेवाड़ा नगर पंचायत के सभापति लट्टू यादव, शंभू यादव सहित अन्य मौजूद थे। बता दे की देवोत्थान एकादशी के दिन से विष्णु धाम महोत्सव का आयोजन किया जाता है। पांच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में धार्मिक काम होते हैं। इसमें रासलीला का मंचन भी किया जाता है। कथावाचकों के द्वारा प्रवचन भी दिया जाता है। इस बीच कार्तिक पूर्णिमा के दिन महोत्सव का समापन होता है। महोत्सव के समापन के दिन कार्तिक पूर्णिमा होने की वजह से भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में रही और लोगों ने बड़ी संख्या में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की।