विधायक ने किया मुख्यमंत्री ग्राम सङक योजना का शिलान्यास। शेखपुरा।। अरियरी प्रखंड के विशनपुर मोङ से बहादुरपुर गांव तक 112.610 लाख की लागत से बनने वाली ग्रामीण पथ का शिलान्यास शनिवार को शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया। उक्त सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को भव्य स्वागत किया। और दिल से धन्यवाद दिया। आजादी के सात दशक बाद बहादुरपुर गांव में सङक का शिलान्यास होने से लोगों में अपार खुशी देखी जा रही है। इस सङक के निर्माण के लिए विधायक ने कई बार सदन में आवाज भी उठाया था। मौके पर विधायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना सड़कें ही होती है। उक्त सड़क के निर्माण होने से यहां के ग्रामीणों को आवागमन मे काफी सहूलियत होगी। इस सड़क को बनाने की मांग वर्षो से ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। उक्त सड़क के बन जाने से बहादुरपुर गांव के अलावा कई गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगा। इस कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार,कनीय अभियंता पंकज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।