स्वच्छता कर्मियों ने विधायक को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। शेखपुरा।। शनिवार को जिला स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ शेखपुरा के द्वारा शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश कुमार सहित कई स्वच्छता पर्यवेक्षक शामिल रहे। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 54 पंचायतों में 54 स्वच्छता पर्यवेक्षक व 2698 स्वच्छता कर्मी कार्यरत हैं। सरकार के द्वारा पर्यवेक्षक को पांच हजार और स्वच्छता कर्मी को 15 सौ रुपए मानदेय दिया जाता है। उसमें भी समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। इनकी मांगों मे स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी का वेतन पंचायत से हटाकर जिला अथवा प्रखंड स्तर से करने, स्वच्छता पर्यवेक्षक का वेतन बीस हजार रुपए करने के अलावा स्वच्छता पर्यवेक्षक का इपीएफ, मोबाइल भत्ता का लाभ और साठ वर्ष सेवाकाल स्थाई करने सहित कई मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन दिया है। साथ हीं वित्तिय वर्ष की समाप्ति पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी और स्वच्छता पर्यवेक्षक का एल. एस. बी. ए. आई. डी.जेनरेट करने सहित कई मांगों को लेकर विधायक को पत्र सौंपा है। जहां विधायक ने मांग पत्र को विधानसभा में पटल पर रखने की बात कही।