नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए 25 व 26 को लगेगा विशेष कैंप। शेखपुरा।। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2024 को आधार तिथि मानकर नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 25 नवंबर और 26 नवंबर को जिला के प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए घाटकुसुम्भा प्रखंड के सभागार भवन में गुरुवार को बीडीओ एजाज आलम की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर आगामी 25 व 26 नवंबर को विशेष कैंप लगाकर मतदाता सूची में अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने को लेकर फॉर्म 6 भरने का निर्देश दिया। बीडीओ ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करने व भरने का कार्य करें।इसके अलावा वैसे मतदाता जो अन्यत्र विस्थापित हो चुके हैं या वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है उन्हें चिन्हित करते हुए उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित करने एवं 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन कर इसका प्रतिवेदन कार्यालय को ससमय सुपुर्द करने का निर्देश दिया। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में उन्होंने मतदाता सूची में लिंगानुपात बढ़ाने के साथ-साथ अधिक से अधिक महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर बीएलओ को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों से भी मतदाता सूची में युवाओं के नाम शामिल करने को लेकर युवाओं को जागरूक करने के लिए आगे आने की अपील की। ताकि मतदाता सूची में सभी योग्य मतदाताओं का नाम शामिल किया जा सकें।