अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बरबीघा के चार खिलाड़ियों का हुआ चयन। शेखपुरा।। नेपाल के पोखरा शहर में 24 से 28 नवंबर के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बरबीघा के चार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह मिला है। चयनित खिलाड़ीयों में रोहित कुमार,मुकेश कुमार झा, विकास कुमार और बबलू कुमार के नाम शामिल हैं। इसकी जानकारी देते हुए प्रांतीय चयनकर्ता ब्रजभूषण प्रसाद ने बताया इसके पहले भी इन चारों खिलाड़ियों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक दिला चुके हैं। इनके चयन होने पर खेल प्रशंसकों ने खेलाडियों को बधाई दी है। राज्य के सबसे छोटा जिला शेखपुरा के बरबीघा जैसे शहर से आने वाले इन चारों खिलाड़ियों द्वारा पूर्व में भी मुंगेर विश्वविद्यालय, बिहार प्रांतीय टीम एवं राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर कई पदक दिला चुके हैं। चयनित होने वाले इन खिलाड़ियों में रोहित ने तीन, बबलू ने दो मुकेश ने दो और विकास ने भी दो बार राज्य स्तर पर हरफन मौला प्रदर्शन किया है। इन सबों के द्वारा 2018 में जूनियर राज्य स्तर में तीसरा स्थान दिलाया था। चयनित खिलाड़ियों ने बताया कि 24 नवंबर को उनकी टीम गोरखपुर से रवाना होगी और 25 नवंबर से नेपाल के पोखरा में प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा खिलाड़ियों ने भारत को ट्रॉफी दिलाने का भरोसा जताया है।