पंचायत के छठ घाटों की साफ- सफाई में जुटे स्वच्छता कर्मचारी। घाटकुसुम्भा।। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसी कङी में घाटकुसुम्भा प्रखंड के कुछ छठ घाटों पर स्वच्छता कर्मियों के द्वारा साफ़ सफाई किया जा रहा है। जहां डीहकुसुम्भा पंचायत के स्वच्छता मित्रों के द्वारा पंचायत के सभी छठ घाटों पर साफ़ सफ़ाई किया गया। इस मौके पर स्वच्छता पर्वेक्षक रामप्रवेश कुमार ने कहा कि छठ पूजा को देखते हुए छठ घाटों का साफ सफ़ाई कराया जा रहा है। साफ़ सफाई अभियान पंचायत के स्वच्छता मित्रों को लगाया गया है। ताकि छठ घाट पर आने वाले छठ व्रतियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। छठ घाटों पर साफ़ सफाई के साथ-साथ छठ घाटों पर लाइट का भी व्यवस्था ग्रामीणों के द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता कर्मी के द्वारा गांवों की गलियों की भी साफ-सफाई किया जा रहा है। ताकि आने वाले छठव्रतियों को कोई कठिनाई नहीं हो। साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। स्वच्छता पर्यवेक्षक रामप्रवेश कुमार की देखरेख में स्वच्छता कर्मी सावो देवी, ब्रह्मदेव केवट,सकेन राम, चंदन केवट, शत्रुघ्न राम समेत कई कर्मियों ने छठ घाटों की साफ-सफाई किया।