झोपड़ी में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर हुई राख घाटकुसुम्भा।। घाटकुसुम्भा प्रखंड के बाउघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला गांव में शनिवार को एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक लगी आग से झोपड़ी में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा व अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। जिस समय आग लगी उस समय सभी परिवार खेत में काम करने गया हुआ था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोयला गांव निवासी चलित्र महतों अपने परिवार वालों के साथ खेत में काम करने गया हुआ था इसी बीच उसकी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। मजदूर को आग लगने की जानकारी तब हुई। जब गांव के लोगों ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया। इस दौरान वह जैसे तैसे घर पहुंचा।तबतक झोपड़ी जलकर राख हो गया था। हालांकि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपट इतनी तेजी से उठ रही थी कोई भी उसके समीप जाने का हिम्मत नहीं जुटा पाया। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में झोपड़ी तथा उसमें रखे सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में मजदूर ने अंचलाधिकारी को जानकारी देकर मुआवजे की मांग किया है।