गोवर्धन पूजा में शामिल होने के लिए शेखपुरा से हजारों कार्यकर्ता पटना हुये रवाना। शेखपुरा।। पटना के बापू सभागार में मंगलवार को आयोजित होने वाले गोवर्धन पूजा में शामिल होने के लिए भाजपा नेत्री रेशमा भारती के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शेखपुरा जिले से यादव कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए। जहां भाजपा नेत्री रेशमा भारती ने पार्टी का झंडा दिखाकर गाड़ियों के काफिला को रवाना किया। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यादव जाति को एकजुट करने में जुटी है। इसी को लेकर गोवर्धन पूजा के दिन पटना के बापू सभागार में यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आयोजन में पूरे बिहार से यादव जाति के लोग भाग ले रहे हैं। जहां पार्टी के शीर्ष नेता इन लोगों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी। उसी को लेकर शेखपुरा जिले से भी यादव जाति के तकरीबन एक हजार भाजपा सदस्य पटना के लिए रवाना हुए हैं। इस मौके पर भाजपा नेत्री सह इस कार्यक्रम के जिला संयोजक रेशमा भारती ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिले में जितने भी यादव जाति के लोगों को सदस्य बनाया गया है। उसी का सम्मेलन पटना में आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यदुवंशी सम्मेलन में बिहार के सभी जिलों से यादव जाति के लोग भाग ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा से यादव जाति के लोगों को राजनीतिक दल अपेक्षित एवं बरगलाते आई है। इसलिए हम लोग भी एकजुट होकर चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं। इसी को लेकर पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।