चेवाड़ा के बेलदारी टोला स्थित काली मंदिर परिसर काली पूजा को लेकर 301 कन्याओं का निकल गया ढोल बाजे नगाड़े एवं रथ के साथ कलश यात्रा. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट, चेवाड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव, पूर्व मुखिया दयानंद चौधरी, एकरामा पंचायत के मुखिया हरिनंदन प्रसाद यादव मौजूद थे.वहीं कलश यात्रा चेवाड़ा नगर पंचायत के सदर बाजार होते हुए अंबेडकर चौक, बड़ी मंदिर परिसर से होते हुए अरघौटी घाट स्थित नदी से पानी भरकर पुनः काली मंदिर परिसर में कलश स्थापित किया गया तथा कमेटी के लोगों ने बताएं कि 13 तारीख को सीताराम बाबा की भक्ति भजन एवं 14 तारीख को सुधेश सिंह के नेतृत्व में जागरण का प्रस्तुति किया जाएगा. इस दौरान काली पूजा कमेटी के रामचरित्र केवट,सुरेश केवट, रामनाथ केवट, सुरेंद्र साव, आशीष केवट, नागो केवट,मुलशंकर केवट, विनोद केवट, रामविलास केवट, लालमुनी केवट,अजय केवट, विपिन केवट विकास केवट मकेश्वर केवट इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे.