छठव्रतियों को गंगा स्नान कराने के लिए 15 नवम्बर को सिरारी से खुलेगी निशुल्क बस शेखपुरा।। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था खासकर गंगा नदी में स्नान करने की तैयारी शुरू हो गयी है। शहर से गांव तक के सामाजिक संस्था से लेकर समाजसेवियों ने छठ व्रतियों को निशुल्क गंगा स्नान कराने की तैयारी में जूट गए हैं। इसी कड़ी में सिरारी महारानी स्थान से सिरारी गांव के समाजसेवी रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई ने छठ व्रतियों के गंगा स्नान को लेकर जाने के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की है। छठ व्रतियों को गंगा स्नान के लिए 15 नवम्बर को सुबह चार बजे सिरारी महारानी स्थान से बस के जरिये मराची गंगा घाट गंगा स्नान कराने को लेकर जाएगें। समाजसेवी रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से सिरारी गांव से छठव्रतियों को निशुल्क सेवा के तहत गंगा स्नान कराने के लिए मराची गंगा घाट लेकर जाते रहे हैं। हर साल की भांति इस बार भी छठ पूजा के अवसर पर 15 नवम्बर को गंगा स्नान लेकर जाने वाले हैं। उन्होंने क्षेत्र की छठव्रतियों से आग्रह किया है कि उक्त समय पर गंगा स्नान के लिए जरूर चलें।