10 सदस्यीय बाल वैज्ञानिकों की टीम मधेपुरा हुआ रवाना। शेखपुरा ।। राज्यस्तरीय विज्ञान कांग्रेस में भाग लेने के लिए शेखपुरा से 10 सदस्यीय बाल वैज्ञानिकों की टीम जिला समन्वयक आचार्य गोपाल के नेतृत्व में मंगलवार को मधेपुरा के लिए रवाना हुई। जहां 31वीं राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस जो 7 नवंबर से 9 नवंबर तक नॉर्थ कैंपस बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में चलेगा। जहां राज्य के सभी जिलों के बाल वैज्ञानिक अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे। शैक्षिक समन्वयक अमित कुमार साइंस फॉर सोसाइटी, नरेन्द्र कुमार, हिमांशु कुमार, शिवानी कुमारी के साथ राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित 10 बाल वैज्ञानिकों के दल में पीयूष सिंह, रुद्र राज, सम्यक राज, प्रज्ञा कुमारी, अनंगपाल, राजवर्धन कुमार, सुष्मिता रानी, साक्षी प्रिया, अनुकल्प सैनी, सिमरन कुमारी शामिल हैं। सभी चयनित बाल वैज्ञानिक इस वर्ष के मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना " के अंतर्गत विभिन्न 5 उपविषयों पर अपनी परियोजना को प्रोजेक्ट रिपोर्ट, चार्टपेपर की सहायता से प्रस्तुत करेंगे। " साइंस फार सोसायटी शेखपुरा के अध्यक्ष परशुराम सिंह संरक्षक रमाकांत शर्मा और उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद सिंह, बाल वैज्ञानिकों के मार्गदर्शक शिक्षक और उनके प्रधान सहित जिले के विज्ञान प्रेमियों ने चयनित सभी बाल वैज्ञानिकों को राज्यस्तरीय कार्यक्रम में उम्दा प्रदर्शन करने की शुभकामना देते हुए जिला का नाम राज्यस्तर पर रोशन करने की उम्मीद जताई है।