शेखपुरा / जॉब कैंप का आयोजन/ श्रम संसाधन विभाग के द्वारा/ शेखपुरा जिले में बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर 9 -10 नवंबर को श्रम संसाधन विभाग के तत्वधान में दो दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दो अलग-अलग कंपनियों बेरोजगारों युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शामिल हो रही है. जॉब कैंप का आयोजन जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र शेखपुरा में किया जाएगा. जिसमें आईसीआईसीआई फाउंडेशन पटना और उत्तर प्रदेश की पशुपतिनाथ बायोटेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नियुक्ति की जाएगी. इस संबंध में जिला नियोजन प्राधिकारी शिखा राय ने बताया कि 9 नवंबर को आईसीआईसीआई फाउंडेशन पटना के द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव सर्विस टेक पद के फील्ड वर्क के लिए 40 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें योग्यता की बात करें तो आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के 18 से 25 वर्ष तक के युवक युग दिया हिस्सा ले सकती है. जिनका कार्य क्षेत्र पटना सहित पूरे भारतवर्ष में होगा. बताते चले की 10 नवंबर को उत्तर प्रदेश की कंपनी पशुपतिनाथ बायोटेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 15 से 20 पद पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें दसवीं से ग्रेजुएट तक के 18 से 40 वर्ष तक के युवक युक्तियां हिस्सा ले सकेंगे. इसके लिए कंपनी 7:30 हजार रुपए वेतन सहित डीए और टीए और कमीशन इंसेंटिव सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि जब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों को एनसीएस पोर्टल पर जिला नियोजन नियोजनालय शेखपुरा में निबंध करना अनिवार्य होगा. वैसे इच्छुक अभ्यर्थी जिनका एनसीएस पोर्टल पर निबंध नहीं है वह किसी भी कार्य दिवस पर जिला नियोजनालय शेखपुरा में आकर एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कर सकते हैं.