टाइटल : अरिस्टो दवा कंपनी के मालिक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू के द्वारा बरबीघा के 100 गांव को गोद लेने का ऐलान किया, उनके इस ऐलान से बरबीघा के 100 गांव में अब सोलर प्लेट लगाकर उनका चकाचक किया जाएगा. बरबीघा / शेखपुरा/ अरिस्टो दवा कंपनी के मालिक:- अरिस्टो दवा कंपनी के मालिक भोला बाबू बरबीघा के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए, बरबीघा के केवटी गांव  मैं आए हुए थे तथा उन्होंने कहा कि मेरा जन्म बिहार में हुआ है.यही से पढ़ा और आगे बढ़ा हूं.मैं इसके विकास के लिए आखिरी सांस तक समर्पित रहूंगा. उक्त बातें अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश प्रसाद शर्मा उर्फ भोला बाबू ने बरबीघा के केवटी गांव में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के बाद बिहार में विकास की गति थम सी गई है.बिहार के कई लोग कंपनी चला रहे हैं. लेकिन वे सभी अपना सीएसआर फंड अन्य राज्यों में या फिर पीएम केयर फंड में दे रहे है. जबकि हमारी कंपनी अरिस्टो के सीएसआर फंड से मैंने हमेशा बिहार के गांव का विकास करने में सहयोग किया है. केवटी के अलावा कुल 16 गांव में सोलर प्लांट लगाया जाएगा... बताते चले की  उन्होंने अपने घोषणा में कहा कि केवटी पंचायत के सभी नौ गांव के अलावा कुल सोलह गांव में सोलर लाइट प्लांट लगाया जाएगा. इससे गांव वालों को बिजली के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विकास कार्य किए जाएंगे.यहीं नहीं उन्होंने मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार का प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने पिताजी के नक्शे कदम पर चलते हुए दीपक बाबू भी जनता के हित में लगातार अच्छे कार्य कर रहे हैं. उनके पिताजी और हमारे भाई साहब का बहुत पुरान संबंध था. मैं मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार के पंचायत में हर संभव मदद करने का वचन देता हूं केवटी के मुखिया दीपक कुमार ने गर्मजोशी से स्वागत किया.... बताते चलें कि  इससे पहले केवटी पहुंचने पर पंचायत के मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार के द्वारा गर्म जोशी से भोला बाबू का स्वागत किया गया.कार्यक्रम के दौरान स्वागत गान उच्च विद्यालय केवटी की छात्राओं ने प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. मुखिया के द्वारा बारी-बारी से भोला बाबू के अलावा उनके साथ आए सभी गणमान्य लोगों को चादर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.यही खुद भोला बाबू के द्वारा कार्यक्रम में पधारे बरबीघा के अलग-अलग पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ समाजसेवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. डॉ दीपक कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि भोला बाबू जैसा महामानव सदियों में एक आध पैदा होता है. भोला बाबू स्वभाव से सरल व्यक्तित्व से हिमालय और चरित्र से गंगा जैसे इंसान है.मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे महापुरुष के अभिनंदन करने का मौका मिला है.कार्यक्रम को पूर्व मुखिया पवन किशोर समाजसेवी गोवर्धन सिंह, कृष्ण सिंह उर्फ बुधन सिंह, पाक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिकू महतो आदि ने लोगों ने भी संबोधित किया. सभी ने अपने संबोधन में भोला बाबू द्वारा बरबीघा के विकास में किए जाने वाले कार्यों को लेकर उनकी काफी सराहना की.लोगों ने कहा कि भोला बाबू मानवता का साक्षात प्रतिमूर्ति है. कार्यक्रम के बाद सोलर लाइट और मुखिया जी द्वारा शरू किया गया मुक्त ऑनलाइन सेवा (आरपीएस केंद्र) का उद्घाटन भोला बाबू द्वारा किया गया.मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर भोला बाबू ने पंचायत के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर उपलब्ध करवाने का भी वादा किया. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुधीर कुमार, प्रखंड प्रमुख विनोद राम, सुधीर सिंह, प्रदीप सिंह, पवन किशोर,रिकू महतो, बबलू सिंह महेश सिंह, प्रधानाध्यापक बालेंदु भूषण सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे.