नगर पंचायत शेखोपुर सराय के नीमी गॉंव के परबल की खेती सिर्फ़ पुरे शेखपुरा ज़िला जहाँ निमिया परबल के नाम से मशहूर है ! वोहीं गंगा पार के लोगों के लिए निमिया गॉंव के परबल के लत प्रशिद्ध है ! जो किसानों को सब्जी के साथ साथ परबल के लत से भी लाखों रुपये की आमदनी कराती है ! इस संबंध दे जानकारी देते हुए नीमी गॉंव के किसान प्रभाकर कुमार, संतोष पासवान, मिथलेश कुमार, चुनचुन कुमार, राजकुमार ने बताया की परबल की खेती हम किसानों को डबल मुनाफा देती है ! किसान को अच्छी कमाई तो परबल से होती हीं है ! लेकिन किसानों को मोटी कमाई इसके लत से भी हो जाती है ! उन्होंने बताया की नीमी गॉंव में उपजे परबल की माँग बाज़ारों में होती है ! कियूं की बलुआई मिट्टी में उपजे परबल का स्वाद अन्य परबलों की अपेक्षा काफी अच्छा होता है ! जिसके लत भी गंगा किनारे वसे गॉंव बाले किसानों को अच्छी कमाई के साथ निमिया परबल के स्वाद का मज़ा मिलता है ! और उस लत को खरीदने को लेकर बेगूसराय, भोजपुर, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, लखीसराय आदि जिलों के किसान नवंबर महीने से नीमी गॉंव के किसान से संपर्क कर खरीदते हैं ! बाहरी जिलों के किसान नीमी गॉंव के इर्द गिर्द नवंबर महीने से हीं अपना डेरा जमाये रहते है ! ताकी उन्हें प्रयाप्त मात्रा में परबल के लत मिल सके ! क्या कहते हैं भोजपुर समस्तीपुर, और वैशाली बाले किसान !