नगर पंचायत शेखोपुरसराय क्षेत्र नीमी व शेखोपुरडीह गांव में छठ पूजा को लेकर ग्रामीण किसान राब्बे का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर चुके हैं ! बता दें की क्षेत्र के मुख्य फसलों में से एक गन्ने की फ़सल को भी यहां के किसान कड़ी मेहनत के साथ गन्ने में मिठास घोलने का काम करते है ! जिनकी शुरआत सनातन धर्म के महान आस्था के पर्व छठ पूजा से प्रारम्भ कर दिया जाता है ! नवम्बर माह से हीं किसान के द्वारा खेत में लगाए गए गन्ने जो बिल्कुल तैयार हो जाते हैं ! वहां कलेसर गाड़ कर छठ पूजा के लिए राब्बे की तैयारी में जुड़ जाते हैं ! इस संबंध में जानकारी देते हुए नीमी गांव के किसान चंद्रमौली सिंह दिनेश सिंह उर्फ दीना सिंह नागमणी सिंह, अजय यादव संजय सिंह पंकज सिंह आदि किसानों ने बताया की इस बार गन्ने की खेती में जंगली जानवरों के द्वारा काफी छति पहुचाई गई है! जँगली वनसुअरों के द्वारा गन्ने के खेत मे काफी संख्या में जानबर अपने रहने का स्थान बना कर गन्ने को नुकसान पहुचाया है । जिसे लेकर मीडिया बंधुओं के द्वारा कई बार समाचार प्रकाशित करवाया गया परंतु किसानों की इस समस्या को सरकार के द्वारा किसी प्रकार का संज्ञान नही लिया जा सका । बोहिं कार्तिक मास के छठ महापर्व से किसानों के द्वारा गन्ने की पेराई कर राब्बे का निर्माण किया जा रहा है । इस बार क्षेत्र में कुल दो सौ बीघा में हीं गन्ने की खेती की जा सकी है । और मजदूर सहित जंगली जानवरों का भी प्रकोप बाना रहा है । और किसानों को समस्याओं का लगातार सामना करना पड़ा जिसे लेकर शुरुआत से ही राब्बे का दाम किसानों को द्वारा एक सौ रुपए प्रति किलो निर्धारित किया गया है । बोहिं सनातन धर्म के महान आस्था का पर्व छठ पूजा हेतू पकबान बनाने में व्रतियों के द्वारा राब्बे का वृहत मात्रा में उपयोग किया जाता है । राब्बे के दाम में बढ़ोतरी होने के कारण इस बार छठ व्रतियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा ।