धड़ल्ले से हो रहा है उपयोग। दुकानदारों ने कहा, ग्राहक छूटने की मजबूरी में दुकानदार,पॉलिथीन में दे रहे सामान शेखपुरा। प्लास्टिक केरी बैग पर प्रतिबंध होने के बावजूद धडल्ले से उपयोग किया जा रहा हैं। फल-सब्जी के ठेलों व परचूनी सामानों की दुकानों व छोटे-मोटे दुकानदारों की ओर से प्रतिबंधित कैरिबैग का इस्तेमाल जारी हैं। हालांकि न तो विभाग के अधिकारी चोरी छिपे प्लास्टिक कैरिबैग बनाने वाली फैक्ट्रियों और न ही होलसेल में कैरिबेग बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। प्लास्टिक केरिबैग का उपयोग नहीं थमने से सरकार के बनाए कानून की धज्जियां उड रही हैं। बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा एक जुलाई से हीं सिंगल यूज़ पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन जिले में इसका असर नहीं दिखाई दे रहा है। क्योंकि जिले में पाबंदी के बावजूद पॉलीथीन का प्रयोग धड़ल्ले से जारी है।